एंजेलीना ने लिखी मां के उपर कहानी - Zee News हिंदी

एंजेलीना ने लिखी मां के उपर कहानी

लंदन : अभिनेत्री से हाल ही में फिल्म निर्देशक बनने वाली एंजेलीना जोली ने अपनी दिवंगत मां के जीवन से प्रेरित होकर उन पर एक कहानी लिखी है लेकिन उनका कहना है कि वह यह कहानी कभी किसी को नहीं दिखाएंगी।

 
36 वर्षीय जोली की हाल ही में पहली निर्देशित फिल्म ‘इन दि लैंड ऑफ ब्लड एंड हनी’ रिलीज हुई है। इस फिल्म की पटकथा भी जोली ने ही लिखी है। यह फिल्म एक सर्बियाई सैनिक और बोस्नियाई महिला की प्रेम कहानी पर आधारित है।
जोली ने कहा, ‘मैंने अपनी मां की मौत के बाद उन पर एक कहानी लिखी, पर ये वह चीजें हैं जो मैं कभी किसी को नहीं दिखाना चाहूंगी।’ जोली की मां मार्चलीन बरट्रांड का 2007 में निधन हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 31, 2011, 11:22

comments powered by Disqus