Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 14:32
लॉस एंजिल्स: हॉलीवुड हसीना एंजेलिना जोली का कहना है कि वह और उनके हमराही ब्रैड पिट छह बच्चों वाले अपने परिवार को और बड़ा कर सकते हैं। ‘मेरी क्लेयर’ मैग्जीन के मुताबिक, 36 साल की अदाकारा और उनके पार्टनर पिट के परिवार में फिलहाल छह बच्चे हैं।
अदाकारा का कहना है कि वह बच्चा गोद लेने या गर्भवती होने की योजना नहीं बना रही है लेकिन ऐसा होना असंभव भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी तय नहीं है। हम अभी कुछ भी नहीं जानते। मैं गर्भवती भी हो सकती हूं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 20:02