Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 17:10

मुंबई : अभिनेता सैफ अली खान एक और रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। सैफ ने निर्देशक युगल राज निदिमोरू और कृष्णा डीके के निर्देशन में बनने वाली एक फिल्म साइन की है।
निर्देशक युगल ने कहा, ‘‘यह सच है कि हम सैफ के साथ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं। वह फिल्म के निर्माता भी होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने फिल्म को लेकर उनके साथ चर्चा कर ली है। हम फिल्म से जुड़े अलग-अलग पक्षों पर काम कर रहे हैं।’’ 42 वर्षीय सैफ अब तक कई सफल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में काम कर चुके हैं। इनमें ‘कल हो ना हो, (2003, ‘हम-तुम’ ) 2004, ‘सलाम नमस्ते’ :2005: और ‘लव आज कल’ (2009) जैसी फिल्में शामिल हैं।
सैफ, निदिमोरू और कृष्णा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गो गोवा गोन’ में भी काम कर रहे हैं जो अगले महीने रिलीज होगी। यह भारत की पहली जोम्बी-कॉमेडी फिल्म है। निदिमोरू और कृष्णा ने इससे पहले फिल्म ‘शोर इन दि सिटी’ का निर्देशन किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 17:10