एक कार्यक्रम में केली ब्रूक का वार्डरॉब मालफंक्शन

एक कार्यक्रम में केली ब्रूक का वार्डरॉब मालफंक्शन

एक कार्यक्रम में केली ब्रूक का वार्डरॉब मालफंक्शन लंदन : मॉडल -अभिनेत्री केली ब्रूक को उस समय शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब वह अपनी पोशाक की जिप बंद किए बिना ही एक कार्यक्रम में पहुंच गईं।

डेली मिरर के अनुसार 33 वर्षीय ‘पिरान्हा’ की स्टार एक आकषर्क गहरे नीले रंग की फ्रॉक पहनकर एक टीवी कार्यक्रम की टेपिंग में भाग लेने के लिए लंदन स्थित अपने घर से निकली।

जब वह वहां पहुंची तो फोटोग्रॉफर उनका इंतजार कर रहे थे। ब्रूक उन्हें देखकर मुस्कुराई लेकिन उन्हें यह एहसास नहीं हो पाया कि उन्होंने अपनी पीठ की जिप बंद नहीं की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 12:47

comments powered by Disqus