एक झटके में 10 लाल मिर्च खा गई सोनाक्षी

एक झटके में 10 लाल मिर्च खा गई सोनाक्षी

एक झटके में 10 लाल मिर्च खा गई सोनाक्षी   मुम्बई: अभिनेता अजय देवगन को शरारतें करना बहुत पसंद है और यही कारण है कि उन्होंने फिल्म `सन ऑफ सरदार` के सेट पर संजय दत्त के साथ मिलकर अपनी सह-अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को मिर्च खाने की चुनौती दे डाली। लेकिन सोनाक्षी ने भी इस चुनौती को स्वीकार कर सबको हैरत में डाल दिया। सेट पर हर कोई यह देखकर हैरान हो गया कि सोनक्षी एक झटके में 10 लाल मिर्च खा गईं।

फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि सोनाक्षी ने पटियाला में साथी कलाकारों के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू ही की थी कि अजय ने उनके साथ शरारत करने का फैसला किया। इसके बाद संजय बाबा और अजय दोनों सोनाक्षी के पास गए और उन्हें एक बारी में कुछ लाल मिर्च खाने की चुनौती दी। यह सुनकर सोनाक्षी ने हंसना शुरू कर दिया और चुनौती स्वीकार कर ली। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 18:32

comments powered by Disqus