Last Updated: Monday, August 6, 2012, 23:30

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : कबीर खान ने आलोचकों को फिल्म काबुल एक्सप्रेस के जरिये प्रभावित किया था और अब सलमान खान अभिनीत एक था टाइगर को लेकर वही जादू दोबारा दिखाने के प्रयास में हैं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ फीमेल लीड में हैं और सलमान खान की यशराज बैनर के साथ पहली फिल्म है। यह इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है।
इन दिनों फिल्म के मुख्य कलाकार देश के विभिन्न हिस्सों में प्रोमोशन कार्यक्रम में व्यस्त हैं। वहीं, सलमान खान इस फिल्म के प्रोमोशन को लेकर पाकिस्तान जाने के खासा इच्छुक हैं। फिल्मकार कबीर खान को इस बात का भरोसा है कि एक था टाइगर सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग से आसानी से निकल जाएगा और सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।
एक टैब्लायड से बातचीत में कबीर ने कहा कि सलमान खान पाकिस्तान में बहुत लोकप्रिय हैं और ईद के मौके पर यह फिल्म रिलीज होगी। पाकिस्तान में कुछ मल्टीप्लेक्स हैं, जो एक था टाइगर के साथ खुले होंगे। यह सिर्फ मेरे, सलमान और यशराज राज फिल्मस के लिए अहम नहीं है, वरन पाकिस्तान के लिए भी क्योंकि यह फिल्म इस देश में रिलीज हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म में न कोई आपत्तिजनक दृश्य है और न ही कोई डॉयलाग है। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि पाक सरकार से हमें क्लियरेंस मिल जाएगी। हमें आशा है कि पाक में सलमान के फैंस को इस फिल्म के जरिये `ईदी` मिलेगी।
First Published: Monday, August 6, 2012, 23:30