Last Updated: Saturday, July 14, 2012, 10:41

मुंबई : कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘एक था टाइगर’ में एक गाने के लिए बेली डांस सीखा है। कैटरीना ने कबीर खान की आगामी फिल्म के लिए ‘माशा अल्ला’ गाने के लिए बेली डांस सीखा। इस फिल्म में उनके साथ उनके पूर्व प्रेमी सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं।
मालूम हो कि आजकल सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच एक बार फिर खट्टी-मीठी बातें शुरू हो गई है। दो दिन पहले अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची कैटरीना ने कहा, मुझे लगता है सलमान को खुद तय करना चाहिए कि उन्हें किस उम्र में शादी करनी है न कि किसी और को। यह उन्होंने तब कहा जब उनसे 46 साल के सलमान की शादी के बारे में सवाल किया गया। फिल्म के एक सीन में कैटरीना दबंग खान से कहती भी हैं कि अब बहुत हो चुका उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 14, 2012, 10:41