`एक थी डायन` के सेट पर पहुंचा तेंदुआ

`एक थी डायन` के सेट पर पहुंचा तेंदुआ

मुंबई : विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘एक थी डायन’ के सदस्य इन दिनों मुश्किल में हैं। शूटिंग के दौरान एक तेंदुआ भटकते हुए फिल्म के सेट पर पहुंच गया। जब वन अधिकारियों को पता लगा कि तेंदुआ सेट के भीतर है तो फिल्म के कलाकार और क्रू के सदस्यों को वन अधिकारियों ने सेट में प्रवेश करने से रोका।

फिल्म से जुड़े एक प्रवक्ता ने बताया, ‘यह बात सही है कि हमारे सेट पर एक तेंदुआ है। वन विभाग के अधिकारी उसे बाहर निकाल रहे हैं।’ कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को विशाल भारद्वाज और एकता कपूर मिलकर बना रहे हैं। इसमें इमरान हाशमी, कोंकना सेन और कल्कि कोचलिन मुख्य भूमिका में हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 8, 2012, 15:17

comments powered by Disqus