Last Updated: Monday, April 15, 2013, 12:11
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: एकता कपूर की फिल्म एक थी डायन को फिल्म सेंसर बोर्ड ने यूनिवर्सल/एडल्ट U/A सर्टिफिकेट दिया है। पहली बार किसी फिल्म को यूनिवर्सल/एडल्ट का सर्टिफिकेट दिया गया है। "कन्नन अय्यर निर्देशित इस फिल्म में इमरान हाशमी, कोंकणा सेन शर्मा, हुमा कुरैशी और कल्कि कोचलिन ने भी अभिनय किया है। यह फिल्म सुपर-नेचुरल थ्रिलर है।
19 अप्रैल को उनकी फिल्म एक थी डायन रिलीज होने वाली पर विवाद छिड़ गया है। इप्सिता रॉय चक्रवर्ती ने फिल्म को महिलाओं के लिए अपमानजनक बताया था और इस सिलसिले में उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर फिल्म पर रोक लगाने की अपील भी की थी।
First Published: Monday, April 15, 2013, 12:11