‘एक थी डायन’ को लेकर काफी व्यस्त हैं हुमा कुरैशी

‘एक थी डायन’ को लेकर काफी व्यस्त हैं हुमा कुरैशी

‘एक थी डायन’ को लेकर काफी व्यस्त हैं हुमा कुरैशीनई दिल्ली : अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से फिल्मी दुनिया में पदार्पण करने वाली अभिनेत्री हुमा कुरैशी इस साल अपनी दो फिल्मों ‘एक थी डायन’ और ‘डी-डे’ को लेकर व्यस्त हैं।

दिल्ली की रहने वाली 26 वर्षीय हुमा ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह सही समय पर फिल्म जगत में आईं।

हुमा ने कहा, ‘या तो सितारे मुझ पर मेहरबान हैं या फिर मैं सही लोगों से मिल रही हूं। मैं सही समय पर मुंबई आयी और अपने माता-पिता की दुआ और अपनी कड़ी मेहनत से मैं अच्छी तरह काम करने लगी।’

आने वाली सुपर नेचुरल थ्रिलर ‘एक थी डायन’ में हुमा के साथ इमरान हाशमी, कल्कि कोचलीन और कोंकना सेन शर्मा जैसे कलाकार काम कर रहे हैं। एकता कपूर और विशाल भारद्वाज के सह निर्माण में बन रही इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है। यह फिल्म एक चुडै़ल की कहानी पर आधारित है। फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी।

आखिरी बार फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना’ में दिखी हुमा निखिल आडवाणी की एक्शन फिल्म ‘डी-डे’ में भी काम कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल और इरफान खान काम कर रहे हैं।

हुमा ने कहा, ‘अभिनेत्री के तौर पर मैं बहुत व्यस्त हूं। असल में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की रिलीज से पहले ही मैंने ‘लव शव ते चिकन खुराना’, ‘एक थी डायन’ और ‘डी-डे’ साइन कर ली थी। इस वजह से यह फिल्में एक के बाद एक आ रही हैं। मैं इन दो अलग-अलग फिल्मों में काम करने के साथ अभिनेत्री के रूप में खुद को तराश कर खुश हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 20, 2013, 20:15

comments powered by Disqus