एक-दूजे के करीब आए एमी और प्रतीक - Zee News हिंदी

एक-दूजे के करीब आए एमी और प्रतीक

मुंबई: अभिनेता प्रतीक बब्बर और अभिनेत्री एमी जैक्सन ने जब से फिल्मकार गौतम मेनन की फिल्म एक दीवाना था की शूटिंग शुरू की है तब से उनके बीच नजदीकियां बढ़ने की अफवाहें हैं।

 

एमी ने कहा, मैं और प्रतीक एक-दूसरे के काफी करीब हैं। हमने पांच महीने तक शूटिंग की और स्पष्ट है कि हमारे बीच अच्छा तालमेल है। जब फिल्म में इतने रोमांसप्रधान गीत हैं तो हमारे बीच नजदीकियां न बढ़ना कैसे हो सकता था।
प्रतीक ने कहा है कि वह एमी के साथ पर्दे पर और अपनी वास्तविक जिंदगी में भी बहुत सहजता महसूस करते हैं।  कहा जा रहा है कि दोनों कुछ समय तक एक-दूजे के साथ रहे थे और प्रतीक इन अफवाहों से खुश नजर आ रहे हैं।

 

25 वर्षीय प्रतीक ने कहा, वह खूबसूरत हैं। यदि मेरा नाम किसी खूबसूरत लड़की के साथ जोड़ा जा रहा है तो मैं इसके लिए खुश हूं लेकिन यह सच नहीं है। एमी ने 'एक दीवाना था' से अभिनय की शुरुआत की थी। वैसे वह कहती हैं कि उन्हें फिल्मोद्योग में अपनी जगह बनाने के लिए अफवाहों की मदद की आवश्यकता नहीं है।

 

उन्होंने कहा, मैं यहां पूरी तरह से खुली बाहों के साथ आई हूं और अब मैं फिल्मोद्योग में शामिल हो गई हूं और मुझे यहां का हर पल पसंद है। फिल्मों के प्रति मेरा समर्पण बहुत ज्यादा है। इसलिए मैं किसी का इस्तेमाल नहीं करूंगी क्योंकि मेरा विश्वास है मैं अपने दम पर सफल हो सकती हूं और मुझे यह उपलब्धि हासिल करने के लिए अफवाहों की मदद की जरूरत नहीं है।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 13:21

comments powered by Disqus