Last Updated: Friday, August 24, 2012, 14:48

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुबंई: सलमान खान अब `100 करोड़ खान` हो गए हैं। सूत्रों की माने तो सलमान खान को एक फिल्म के लिए 100 करोड़ का ऑफर दिया गया है।
सलमान खान की हाल ही रिलीज फिल्म एक था टाइगर ने सिर्फ पांच दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर धमाल मचाने के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में उनकी डिमांड और भी बढ़ा दी है। खबर है कि सलमान को अब एक फिल्म के लिए 100 करोड़ का ऑफर मिला है और वह जल्द ही इस फिल्म को साइन कर सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड में अब तक का सबसे बड़ा ऑफर फिल्म निर्दशक रमेश तौरानी ने दिया है। यदि सलमान इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो जाते हैं तो बॉलीवुड में एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले वह पहले अभिनेता बन जाएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म एक था टाइगर के रिकॉर्ड कलेक्शन के बाद से सलमान के घर फिल्म निर्माताओं की लाइन लगी है। हर निर्माता उन्हें मुंहमांगे दाम पर लेने को तैयार है।
सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर ने ताबड़तोड़ कई रिकॉर्ड तोड़ डाले है जिससे बॉलीवुड में उनका इन दिनों डंका बज रहा है। एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड और पांच दिन में 100 करोड़ कमाई करने का रिकॉर्ड सिर्फ सलमान की फिल्म एक था टाइगर को कहा जाता है। यहीं नहीं सलमान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता है जिनकी चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार किया है।
First Published: Friday, August 24, 2012, 12:57