एक बार फिर इम्पॉसिबल को पॉसिबल करते दिखेंगे टॉम| Tom Cruise

एक बार फिर इम्पॉसिबल को पॉसिबल करते दिखेंगे टॉम

एक बार फिर इम्पॉसिबल को पॉसिबल करते दिखेंगे टॉम लास एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज अपनी आने वाली फिल्म `मिशन इम्पॉसिबल 5` में एक गुप्त एजेंट ईथन हंट के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। वेबसाइट `डेडलाइन डॉट कॉम` के मुताबिक 50 वर्षीय टॉम फिल्म श्रृंखला के इस पांचवे संस्करण का निर्माण भी करेंगे, जबकि फिल्म `जैक रीचर` के निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी इसका निर्देशन करने वाले हैं।

ज्ञात हो कि `मिशन इम्पॉसिबल` अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 13 फिल्म श्रृंखलाओं में से एक है। इस श्रृंखला ने दुनिया भर में करीब दो अरब डॉलर से भी ज्यादा का कारोबार किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 12:48

comments powered by Disqus