Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 14:19

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : मॉडल एवं अदाकारा रोजलीन खान निश्चित तौर पर पूनम पांडे से एक कदम आगे ही नजर आ रही हैं। रोजलीन ने खुद को एक बार फिर निर्वस्त्र कर लिया। इस बार वह एक मॉनसून फोटो शूट के दौरान निर्वस्त्र हुईं।
मॉनसून फोटो शूट के दौरान रोजलीन ने कई तरह के पोज दिए। इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि वह मॉनसून का पूरा लुत्फ उठा रही हैं। इन तस्वीरों में रोजलीन ने सफेद ब्रा, सफेद स्कर्ट और एक पारदर्शी रेनकोर्ट पहन रखा है। इनमें से एक तस्वीर में तो रोजलीन पूरी तरह नग्न हो गई हैं।
गौर हो कि रोजलीन खुद का प्रचार पाने के लिए इस तरह का हथकंडा पहले भी अपनाती रही हैं। उनके खाते में ऐसे कई कारनामे दर्ज हैं, जहां वह नग्न एवं अर्द्धनग्न तस्वीरों में खुद को पेश किया है। ज्ञात हो कि अप्रैल माह में आईपीएल को प्रोमोट करने के लिए भी उन्होने नग्न पोज दिया था। इससे पहले सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी टॉपलेस तस्वीरों को पोस्ट भी किया था। इन नग्न तस्वीरों को देने के पीछे कहा जा रहा था कि रोजलीन ने ऐसा ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान के लिए दिया है।
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 14:19