Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 10:47

लास एंजेलिस : हॉलीवुड गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर अपने रोमांस को लेकर चर्चा में हैं। वेलेंटाइन्स डे पर उन्हें एक व्यक्ति के साथ डिनर करते देखे जाने की खबर है। वेबसाइट एसशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, स्पीयर्स और उसने साथी को कैलिफोर्निया के कलाबासा में डिनर पर साथ देखा गया। दोनों ने एक दूसरे से मिलते-जुलते कपड़े पहन रखे थे।
एक महीने पहले ही स्पीयर्स ने अपने मंगेतर जेसन ट्राविक से अलग होने की घोषणा की थी। सगाई के एक साल बाद बीती जनवरी को दोनों ने सगाई तोड़ दी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 10:47