‘एक मैं और एक तू’ ने मचाया धमाल - Zee News हिंदी

‘एक मैं और एक तू’ ने मचाया धमाल

ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई:  फिल्मकार करण जौहर के लिए साल 2012 की शुरुआत बेहद उत्साहजनक रहा है। उनके धर्मा प्रोडक्सन के अंतर्गत बनी ‘अग्नीपथ’ अपने रिलीज के पहले ही दिन 25 करोड़ की कमाई कर चुका है। और ‘अब एक मैं और एक तू’ ने शुरुआती दिनों में 12.2 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।

 

इस फिल्म में करीन कपूर और इमरान खान मुख्य भूमिका में हैं और इसके रोमांस-कॉमेडी का तड़का विदेशी दर्शकों को भी लुभा रहा है। ‘एक मैं और एक तू’ एक कम बजट की फिल्म है लेकिन कमाई के मामले में यह किसी से कम नहीं। खुद करण जौहर भी इससे खुश हैं।

 

उनके एक करीबी सूत्र ने कहा कि रिलीज के पहले दिन से फिल्म के कमाई में 40 फीसदी का इजाफा देखा गया है, और फिर वीकेंड पर तो और भी ज्यादा। वहीं दर्शक सहित फिल्म समीक्षकों ने भी इसे सराहा है।

First Published: Monday, February 13, 2012, 13:40

comments powered by Disqus