Last Updated: Friday, October 12, 2012, 09:03

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी दूल्हे की पोशाक पहने एक शख्स को हाथों में माला लिए उनकी तरफ आते हुए देखकर डर गईं थी। यह घटना उस वक्त हुई जब श्रीदेवी पुणे में फिल्म `इंग्लिश विंग्लिश` की शूटिंग कर रही थी, तभी उन्होंने देखा की दूल्हे जैसी पोशाक पहने एक शख्स हाथों में माला लिए सड़क के बीच में उनकी ओर दौड़ा आ रहा है।
श्रीदेवी ने बताया कि पहले तो वह यह देखकर डर गईं, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह शख्स उनका प्रशंसक था, जो उन्हें `हैलो` बोलने के लिए अपनी शादी का समारोह छोड़ आया था। `इंग्लिश विंग्लिश` में वह एक ऐसी भारतीय गृहिणी की भूमिका निभा रही हैं, जो अंग्रेजी बोलने में कठिनाई का सामना करती है। अपने किरदार के लिए वह खासी वाहवाही भी बटोर चुकी हैं। वैसे वास्तविक जीवन में भी श्रीदेवी भाषा सम्बंधी परेशानी का सामना करती हैं।
उन्होंने `ओए 104.8 एफ` रेडिया स्टेशन पर बताया कि मैं एक तोता हूं। मैं बस अपनी लाइनों को याद कर लेती हूं और मैं हमेशा से यही करती आई हूं। मैं किसी भी भाषा को धड़ल्ले से नहीं बोल पाती हूं, चाहे वह हिन्दी हो, इंग्लिश हो या मलयालम हो। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 09:03