Last Updated: Friday, September 27, 2013, 13:34

मुंबई: रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत `रामलीला` 15 नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही अकेली फिल्म थी लेकिन अब कंगना रनौत अभिनीत `रज्जो` भी इसी दिन प्रदर्शित होने जा रही है। दोनों फिल्में 15 नवंबर को प्रदर्शित होंगी।
`रज्जो` के निर्देशक विश्वास पाटील ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि मैं फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए उचित समय का इंतजार कर रहा था। फिल्म में मुख्य अभिनेत्री कंगना (रज्जो) ने मुजरेवाली का किरदार किया है लेकिन फिर भी यह किसी भी तरह से निराशाजनक नहीं है।
`रज्जो` व `रामलीला` के एक ही दिन प्रदर्शित होने से दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर न केवल अलग-अलग शैली की दो फिल्में मिलेंगी बल्कि वे कंगना व दीपिका को उनकी फिल्मों में शीर्षक भूमिकाएं निभाते भी देखेंगे। कंगना अपनी फिल्म को लेकर आत्मविश्वास से भरी हुई हैं और उन्हें खुशी है कि त्योहारों के मौसम में उसका प्रदर्शन होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि `रज्जो` वास्त में मेरे दिल के बहुत करीब है और मुझे खुशी है कि त्योहारों के इस मौसम में उसका प्रदर्शन होगा। फोर पिलर्स फिल्म्स के निर्माण तले बनी `रज्जो` में पारस अरोड़ा, प्रकाश राज, महेश मांजरेकर व जया प्रदा ने भी अभिनय किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 27, 2013, 13:34