Last Updated: Friday, May 3, 2013, 16:54

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली/ मुंबई: फिल्म एवं धारावाहिक निर्माता एकता कपूर की 40 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला है। सूत्रों के अनुसार, एकता कपूर के सात लॉकरों के बारे में भी पता चला है। लॉकरों को अभी खोला जाना बाकी है। आयकर विभाग के छापे के दौरान यह खुलासा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, एकता कपूर की ओर से विदेशों में शूटिंग पर मिली आयकर छूट का ब्यौरा नहीं दिया गया है।
गौर हो कि तीन दिन पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने कर चोरी के संदेह में निर्माता एकता कपूर एवं उनके अभिनेता पिता जितेंद्र के आवास और बालाजी टेलीफिल्म्स के परिसरों पर छापा मारा था। आयकर विभाग के सू़त्रों ने बताया कि कर चोरी के संदेह में 100 से अधिक अधिकारियों ने छापेमारी की कार्रवाई की। उन्होंने उपनगर जुहू स्थित जितेंद्र और उनकी बेटी के आवास समेत शहर में सात स्थानों पर छापे मारे। उन्होंने बताया कि बालाजी टेलीफिल्म्स के कार्यालय और स्टूडियो की भी तलाशी ली गई।
सूत्रों ने बताया कि एकता के निजी कार्यालय और उपनगर बांद्रा स्थित उनके अभिनेता भाई तुषार कपूर के आवास पर भी छापे मारे गए।
First Published: Friday, May 3, 2013, 16:54