एक्शन सींस से डर गई कैटरीना कैफ!-Action Queen Katrina Kaif to stay away from action in ‘Dhoom 3’!

एक्शन सींस से डर गई कैटरीना कैफ!

एक्शन सींस से डर गई कैटरीना कैफ!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ को हम फिल्म एक था टाइगर और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में स्टंट सीन करते हुए देख चुके हैं। लेकिन अब उनकी अगली फिल्म धूम-3 और बैंग-बैंग के बारे में यह कहा जा रहा है कि वह इस फिल्म में स्टंट सीन नहीं करेगी और इसके लिए बॉडी डबल यानी डुप्लीकेट का सहारा लेंगी। खबरों के मुताबिक जान जोखिम में डालने वाले सींस की शूटिंग के लिए इन दोनों फिल्मों में डुप्लीकेट का सहारा लिया है।

कहा जा रहा है कि कैटरीना ने `धूम 3` और `बैंग बैंग` जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्मों के कई दृश्यों में बॉडी डबल की मदद ली है। हालांकि कैटरीना पहले एक्शन के दृश्यों को लेकर बेहद उत्साहित थी और इसके लिए वह तैयारी भी कर रही थी लेकिन आमिर के साथ वह बेहतरीन एक्शन सींस नहीं दे पा रहीं थी। साथ ही घायल होने के खतरे को देखते हुए उन्होंने एक्शन सीन से किनारा करना ही बेहतर समझा। खबरों के मुताबिक जो भी खतरनाक सींस थे उसे कैटरीना ने नहीं करते हुए बॉडी डबल की मदद ली है।


First Published: Wednesday, May 1, 2013, 10:53

comments powered by Disqus