Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 09:47

लंदन : रीयलिटी टीवी शो स्टार किम करदाशियां चर्चित टीवी शो ‘एक्स फैक्टर’ की सह प्रस्तोता के नये काम को काफी पसंद कर रही हैं लेकिन फिर भी से काफी चुनौती भरा मानती हैं।
सन ऑन लाइन की खबर के मुताबिक ‘कीपिंग अप विद द करदाशियां’ की स्टार के साथ अमेरिकी शो ‘एक्स फैक्टर’ में मारिओ लोपेज सह प्रस्तोता हैं। किम ने कहा कि उनका पहला लाइव शो बहुत शानदार रहा है।
उन्होंने कहा, वाह, क्या सप्ताह रहा। मैं अपने जीवन के इस नये और रोमांचक अध्याय के दौरान सहयोग देने के लिये आप सभी को धन्यवाद देती हूं। मैंने अब तक जितने काम किये हैं उनमें ‘द एक्स फैक्टर’ के प्रस्तोता का काम बहुत ही चुनौतीपूर्ण, साहसपूर्ण और रोमांचक रहा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 09:47