Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 04:31
लंदन : चर्चित म्युजिक शो ‘एक्स फैक्टर’ के दूसरे सीजन में जज के तौर पर ब्रिटनी स्पीयर्स भी नजर आ सकती हैं। टीवी मुगल सिमोन कोवेल ने कहा है कि इस संबंध में ब्रिटनी से बातचीत चल रही है। ‘कांटेक्टम्यूजिक’ के मुताबिक कार्यक्रम से निकोल शेर्जनगर और गायिक पाउला अब्दुल के जाने के बाद के बाद दो सीट रिक्त है।
कोवेल ने कहा, ‘शो में उनको देखना मैं पसंद करुंगा। मुझे लगता है कि इस सीट पर बैठते हुए वह काफी अच्छी लगेंगी।’ पता चला है कि ब्रिटनी ने शो के लिए डेढ़ करोड़ डॉलर की मांग की है। लेकिन कुछ लोगों का तो यही कहना है कि शो के लिए पैसा बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 10:01