Last Updated: Monday, November 19, 2012, 12:53

लंदन: पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने कहा कि वह ‘एक्स फैक्टर’ के अगले सत्र में वापसी कर रही हैं। डिजिटल स्पाई की खबर में कहा गया है कि 30 वर्षीय ‘टॉक्सिक’ गायिका पिछले दिनों ‘एक्स फैक्टर’ की एक पार्टी में शामिल हुईं और उन्होंने इस बात की पुष्टि भी की कि वह इस शो के तीसरे सत्र में नजर आएंगी।
पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘हां, निश्चित रूप से मैं शो में लौट रही हूं। आप जानते हैं कि यह कितना मनोरंजक है। अब तक मैंने जो भी काम किया है, उसमें यह सबसे अलग है।’ इस शो के दूसरे सत्र के निर्णायक मंडल में स्पीयर्स और डेमी लोवाटो ने पाउला अब्दुल और निकोल शेरजिंगर की जगह ली थी। स्पीयर्स को शो से 93 लाख पाउंड की आमदनी होती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 12:53