Last Updated: Monday, February 6, 2012, 13:16
मुंबई : मॉडल-अभिनेत्री लिजा हेडन की बहन मल्लिका सैफ अली खान की आगामी फिल्म ‘एजेंट विनोद’ में आइटम नंबर कर रही हैं।
इससे पहले मल्लिका क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न के साथ पेप्सी के विज्ञापन में भी नजर आयी थीं।
मल्लिका की छोटी बहन लिजा ने बॉलीवुड में कुछ फिल्में भी की हैं जैसे आयशा और रास्कल्स। मल्लिका ‘एजेंट विनोद’ के आइटम नंबर ‘आई विल डू द टॉकिंग’ से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। इस आइटम नंबर को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और संगीत प्रीतम ने दिया है।
करीना कपूर, सैफ अली खान स्टारर और श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 मार्च को रिलीज होने वाली है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 18:46