Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 12:16
मुंबई : फिल्म ‘एजेंट विनोद’ में पहली बार मुजरा कर रही अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उन्होंने इसके लिए बॉलीवुड की अनुभवी अदाकारा रेखा से सीख ली है।
‘एजेंट विनोद’ एक स्पाई-थ्रिलर है जिसमें करीना अपने प्रेमी सैफ अली खान के साथ नजर आने वाली हैं।
इस फिल्म के मुजरा ‘दिल मेरा मुफ्त का’ का नृत्य निर्देशन सरोज खान ने किया है। इस गाने के लिए करीना ने रेखा से प्रेरणा ली है।
रेखा ने अपने करियर में कई बेहतरीन मुजरे किए हैं जैसे फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में ‘सलामे इश्क मेरी जान जरा कबुल कर लो..’ और फिल्म ‘उमराव जान’ के गाने ‘दिल चीज क्या है आप मेरी जान लिजिए.’ और ‘इन आंखों की मस्ती के..’।
करीना का कहना है कि अगर बात पारंपरिक मुजरे की हो तो रेखाजी सबसे अच्छी हैं लेकिन ‘दिल मेरा मुफ्त का’ आधुनिक मुजरा है। आशा करती हूं कि सभी को इसे देखते हुए भी उतना ही अच्छा लगेगा जितना मुझे इसे करते वक्त लगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 17:49