Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 12:45
लॉस एंजिल्स : हॉलीवुड अभिनेता एडी मर्फी ने समलैंगिक विरोधी आरोप के मद्देनजर ऑस्कर शो के बेट्र रैटनर के प्रोड्यूसर पद छोड़ने के बाद 84वें अकादमी पुरस्कार शो की मेजबानी से अलग हो गए हैं।
अकादमी अध्यक्ष टॉम शिरेक ने बयान में कहा, मैं यह समझ सकता हूं कि मर्फी अपने रचनात्मक सहयोगी रैटनर को खोकर कैसा महसूस कर रहे है।
रैटनर का समर्थन करने के लिए मेजबानी छोड़ने वाले मर्फी ने कहा कि यह एक आसान निर्णय नहीं था क्योंकि वह अगले वर्ष फरवरी में आयोजित होने वाले इस शो का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 10, 2011, 18:15