एडी मर्फी हॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेता

एडी मर्फी हॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेता

लॉस एंजिलिस : अभिनेता और कॉमेडी कलाकार एडी मर्फी हालीवुड फिल्म की दुनिया में सबसे महंगे अभिनेता (ओवरपेड) साबित हुए हैं। वह इस साल ‘फोर्ब्स ओवरपेड एक्टर’ सूची में शीर्ष पर रहे हैं।

51 वर्षीय मर्फी ने ‘डाक्टर डूलिटिल’ ‘बेवर्ली हिल्स काप’ और ‘कमिंग टू अमेरिका’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। हालांकि इसके बाद उनकी फिल्में ज्यादा सफल नहीं रहीं।

मर्फी के बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर अभिनेत्री कैथरीन हेगल और तीसरे स्थान पर रीज विदरस्पून हैं। इस सूची में सैंड्रा बुलक चौथे और जैक ब्लैक पांचवें स्थान पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 17:37

comments powered by Disqus