Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 16:16

मुंबई : फिल्म `औरंगजेब` से बॉलीवुड में कदम रख रहीं पाकिस्तानी अभिनेत्री साशा आगा का नाम पिछले दिनों एमएमएस कांड में आया था, लेकिन उनका कहना है कि यह उनके लिए कोई कठिन दौर नहीं था। वर्ष 2011 में साशेह और अभिनेता रुसलान मुमताज का एमएमएस बेहद चर्चा में रहा था लेकिन उनका कहना है कि इसमें वह नहीं थीं।
साशा ने कहा कि यह दौर कठिन नहीं था। मुझे लगता है कि ये चीजें होती रहती हैं, लोग हमेशा बातें बनाते रहते हैं। `निकाह` फिल्म की अभिनेत्री सलमा आगा की बेटी खुद को एक आम इंसान मानती हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा कभी नहीं लगा कि अब मुझे क्या करना चाहिए? मैं किसी में शामिल नहीं थी, मेरा नाम इस्तेमाल किया गया था। मुझे ऐसा कभी नहीं लगा कि मुझे कुछ करना चाहिए। उन्हें हालांकि, लोगों की उनमें रुचि दिखाने से खुशी मिलती है, लेकिन वह यह भी चाहती हैं कि लोग उनकी निजता का हनन न करें। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 16:16