Last Updated: Monday, March 19, 2012, 06:49
लॉस एंजिल्स: फिल्म निर्माता ब्रेट राटनर 80 और 90 के दशक में एमटीवी की शक्ति और लोकप्रियता में बढोत्तरी को लेकर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। ब्रेट इस संबंध में एक समझौते के करीब हैं।
‘एस शोबिज’ की खबर के अनुसार, ‘टाउवर हेस्ट’ फिल्म का निर्माण कर चुके ब्रेट क्रेग मार्क्स और राब टानेनबाम की पुस्तक ‘आइ वांट माइ एमटीवी’: द अनसेंसर्ड स्टोरी आफ द म्यूजिक वीडियो रिवोल्यूशन पर आधारित फिल्म का निर्देशन करेंगे।
‘आय वांट माय एमटीवी’ संगीत नेटवर्क का मौखिक इतिहास है जिसमें इस नेटवर्क के 80 के दशक में स्थापित होने के बाद इसकी वृद्धि को बताया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 12:19