एमसीए घटना के लिए मांफी मांगता हूं: शाहरुख

एमसीए घटना के लिए मांफी मांगता हूं: शाहरुख

एमसीए घटना के लिए मांफी मांगता हूं: शाहरुख
चेन्नई : कोलकाता नाइटराइडर्स के सहमालिक और फिल्म स्टार शाहरुख खान ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) में हुई घटना के लिए माफी मांग ली है। रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के फाइनल मुकाबले में नाइटराइडर्स टीम के चैम्पियन बनने के बाद शाहरुख ने यह माफी मांगी।

उल्लेखनीय है कि शाहरुख पर आईपीएल के अंतर्गत मुम्बई इंडियंस टीम के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के बाद वहां के एक सुरक्षाकर्मी के साथ बदसलूकी और धक्का देने का आरोप था, जिसके बाद एमसीए ने शाहरुख पर वानखेड़े में प्रवेश करने पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगाया है। शाहरुख पर एक सुरक्षाकर्मी के साथ बदसलूकी करने और उसे धक्का देने का आरोप है।

आरोप यह भी है कि इस मामले में जब एमसीए अधिकारियों ने दखल दिया तब शाहरुख ने उन्हें भी अपशब्द कहे। इन्हीं मुद्दों को लेकर एमसीए सदस्यों ने मुम्बई के मैरीन ड्रॉइव पुलिस स्टेशन में शाहरुख के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया था और शाहरुख के वानखेड़े में प्रवेश पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 28, 2012, 08:24

comments powered by Disqus