एमी अवार्ड्स में जब ढीला होकर सरक गया टीना का गाउन -Tina moved gown at Emmy Awards

एमी अवार्ड्स में जब ढीला होकर सरक गया टीना का गाउन

एमी अवार्ड्स में जब ढीला होकर सरक गया टीना का गाउन लास एंजेलिस: यहां 65वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स समारोह में कॉमेडी श्रृंखला के लिए सर्वश्रेष्ठ लेखन का अवार्ड लेने पहुंची अभिनेत्री-लेखिका टीना फे तब शर्मिदा हो गईं जब उनका गाउन कुछ ढीला होकर सरक गया। वेबसाइट `हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम` मुताबिक, टीना `30 रॉक` शो के लिए अवार्ड लेने के लिए ट्रेसी विगफील्ड के साथ पहुंची।

लेकिन वह अपना स्वीकृति वक्तव्य देतीं इससे पहले ही उनकी पोशाक ऊपर से कुछ ढीली होकर सरक गई और वह शर्मिदा हो गईं। 43 वर्षीया टीना ने नीले रंग का नारसिस्को रॉडरिग्ज हाल्टर गाउन पहन रखा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 11:32

comments powered by Disqus