Last Updated: Sunday, July 1, 2012, 13:45

जी न्यूज ब्यूरो
मुम्बई : एक समय था जब एशा देओल और करीना कपूर काफी अच्छी दोस्त हुआ करती थीं और बॉलीवुड में दोनों की मित्रता की मिसाल दी जाती थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच पैदा हुआ मनमुटाव इस कदर हावी रहा कि करीना एशा की शादी में शामिल नहीं हुईं।
बताया जाता है कि करीना ने एशा के बारे में कथित रूप से कुछ कहा था जिसे सुनकर एशा को बहुत बुरा लगा था और इसके बाद से दोनों में बातचीत बंद हो गई।
आपस में बातचीत बंद और रिश्ते खराब होने के बाद दोनों ने हालांकि कभी इसे मसला नहीं बनाया। एशा ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश करते हुए बेबो और उनके परिवार को अपनी शादी में आमंत्रित किया था लेकिन बेबो उनकी शादी शरीक नहीं हुईं।
एक समाचार पत्र ने सूत्र के हवाले से बताया, कुछ साल पहले एशा और करीना के रिश्ते खराब हो गए। दोनों अभिनेत्रियां फिल्म ‘युवा’ की शूटिंग के समय एक-दूसरे के काफी करीब आईं और उनका रिश्ता काफी मजबूत बना। यही नहीं, दोनों की दोस्ती इतनी पक्की हुई कि वे घंटों एक-दूसरे से बातें करती थीं।
सूत्र के मुताबिक, वे एक-दूसरे की खुशियों का ख्याल रखने के साथ ही एक-दूसरे के व्यक्तिगत मामलों में भी हस्तक्षेप करती थीं। लेकिन एक समय करीना ने एशा के बारे में कुछ कहा जो एशा को काफी बुरा लगा।
सूत्र ने बताया कि दोनों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ, हालांकि इसका पता नहीं चल सका। एशा ने अपनी शादी के समय करीना की तरफ सुलह का हाथ बढ़ाया और करीना एवं उनके परिवार के लिए निमंत्रण भेजा था।
First Published: Sunday, July 1, 2012, 13:45