ऐक्शन फिल्मों में कैटरीना की धूम, कर रही हैं बोल्ड स्टंट

ऐक्शन फिल्मों में कैटरीना की धूम, कर रही हैं बोल्ड स्टंट

ऐक्शन फिल्मों में कैटरीना की धूम, कर रही हैं बोल्ड स्टंट नई दिल्ली : आमतौर पर प्रेम कहानियों पर आधारित फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा है कि वह अब अपनी रोमांटिक छवि से परे ‘धूम 3’ और ‘बैंग बैंग’ जैसी ऐक्शन फिल्में कर रही हैं।

आमिर खान और रितिक रौशन के साथ इन दो एक्शन फिल्मों में काम कर रही कैटरीना ने खुद कुछ साहसिक स्टंट दृश्य दिया है।

उन्होंने बताया कि ‘बैंग बैंग’ हॉलीवुड की फिल्म ‘नाइट एंड डे’ से प्रेरित है लेकिन हम लोगों ने भारतीय दर्शकों के हिसाब से इस फिल्म की कहानी को ढाला है। यह एक ऐक्शन हास्य फिल्म है और लंबे समय से इस तरह का कोई काम नहीं किया गया है।

कैटरीना ने बताया कि मेरी पूर्व की सभी फिल्मों में से अधिकांश प्रेम पर आधारित हैं। यह भी एक प्रेम कहानी है लेकिन इसमें एक नया दृष्टिकोण है। कैटरीना इन दिनों स्विटरलैंड में आमिर खान अभिनित ‘धूम 3’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

उन्होंने बताया ‘‘हम लोग अभी भी शूटिंग कर रहे हैं। अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है और इसे अच्छी तरह आकार देना है। एक ही समय में यह एक बेहद ग्लैमरस और बोल्ड भूमिका है। आमिर के साथ काम करना मेरे लिए अच्छा समय है। वह एक बेहतरीन अभिनेता, बेहतर सहयोगी हैं।

‘सिंह इज किंग’ फिल्म की अभिनेत्री हाल ही में उन अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो गयी हैं जिसने फिल्मी दुनिया के शीर्ष तीन खानों यानी सलमान, शाहरूख और आमिर के साथ काम किया है।
(एजेंसी )

First Published: Thursday, March 14, 2013, 15:38

comments powered by Disqus