ऐजाज खान को पसंद है ‘रीयलिस्टिक एक्टिंग’

ऐजाज खान को पसंद है ‘रीयलिस्टिक एक्टिंग’

नई दिल्ली : फिल्म अभिनेता ऐजाज खान ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’, ‘रक्तचरित्र’, ‘एक. द पावर ऑफ वन’ जैसी फिल्मों के बाद भारतीय सिनेमा में एक ‘रियलिस्टिक एक्टर’ के रूप में पहचाने जाना चाहते हैं।

ऐजाज खान ने बताया, ‘मुझे ‘रियलिज्म’ पसंद है क्योंकि ऐसा करना मेरे लिए सहज है और लोगों को भी अभिनेता और कहानी से जुड़ने में आसानी होती है। आप बगैर ताम झाम के अपनी सीधी सीधी बात दर्शकों से कर सकते हैं। सहजता से कही गई बात लोगों को ज्यादा बेधती है।’’ अहमदाबाद के रहने वाले एजाज पहले ऐसे भारतीय अभिनेता हैं जिन्होंने वर्ष 2013 के ऑस्कर पुरस्कार कार्यक्रम के लिए उसका ‘कामर्शियल’ (विज्ञापन) किया है।

फिल्मों में प्रवेश के बारे में ऐजाज ने कहा, ‘एकता कपूर ने किसी रेस्तरां में मुझे देखा था और अपने एक धारावाहिक ‘क्या होगा निम्मो का’ में पहला काम दिया। उसके बाद मैंने कुछ और धारावाहिक किये और फिर फिल्मों में काम के लिए ‘ऑफर’ आने लगे।’

एजाज ने कहा कि धारावाहिक के दौरान ही मुझे निर्देशक शिवराम यादव की फिल्म ‘पथ’ मिली जिसमें मेरे साथ साथी कलाकार के रूप में शरद कपूर हैं। उसके बाद लगातार कई फिल्में कीं, जिनमें ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’, ‘रक्तचरित्र’ भाग एक और भाग दो, ‘एक. द पावर ऑफ वन’, ‘या रब’ इत्यादि शामिल हैं। हाल ही में 14 जून को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘लकीर का फकीर’ ने भी टिकट खिड़की पर अच्छा व्यवसाय किया और फिल्म में उनकी भूमिका की सराहना भी खूब हुई। उनकी आने वाली फिल्मों में अभिनेता रणदीप हुडा के साथ बनी फिल्म ‘हर्बल नाइन’ प्रमुख है।

एजाज संजय दत्त से बहुत प्रभावित रहे हैं और उन्होंने उनपर बने वृतचित्र में संजय दत्त की भूमिका भी निभाई है। एजाज को निर्देशकों में राजकुमार हिरानी सबसे अधिक पसंद हैं जिनकी कहानी वास्तविकता को समेटे होती है और फिल्म में कोई संदेश भी रहता है। इसके अलावा उनके अन्य पसंदीदा निर्देशकों में इम्तियाज अली, तिग्मांशु धूलिया, अनुराग कश्यप और शशांक घोष इत्यादि शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 14, 2013, 13:00

comments powered by Disqus