ऐश की हुई नॉर्मल डिलिवरी:अमिताभ - Zee News हिंदी

ऐश की हुई नॉर्मल डिलिवरी:अमिताभ



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: हाल ही में मां बनी अपनी बहू ऐश्वर्या की डिलिवरी के मामले में अमिताभ बच्चन ने सफाई दी है। अमिताभ बच्चन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर कहा है कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय की डिलिवरी नॉर्मल हुई है।

 

दरअसल अमिताभ बच्चन को यह सफाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि मीडिया जगत में कई जगह पर यह खबर आई थी कि ऐश्वर्या राय को सिजेरियन बेबी हुआ है यानी प्रसव में सर्जरी का सहारा लेना पड़ा है।

 

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ‘ऐश्वर्या बिना किसी दर्दनिवारक के नॉर्मल डिलिवरी करवाना चाहती थी। वह ऐसा चाहती थी और ऐसा ही हुआ।’

 

अमिताभ बच्‍चन ने सफाई दी है कि ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने 16 नवंबर को सामान्‍य प्रक्रिया के तहत प्राकृतिक रूप से बच्‍चे को जन्‍म दिया है, ना कि ऑपरेशन के जरिए। बच्‍चन ने यह भी कहा है कि इंटरनेट पर ऐश्‍वर्या की उनकी बच्‍ची के साथ कई तस्‍वीरें जारी की गई हैं, लेकिन वे सभी तस्वीरें बिल्कुल फर्जी हैं।

 

ऐश्‍वर्या राय और अभिषेक बच्चन 16 नवंबर की सुबह एक बेटी के माता-पिता बने हैं।

First Published: Saturday, November 19, 2011, 14:42

comments powered by Disqus