ऐश्वर्या ने शुरू की `वइ राजा वइ` की शूटिंग

ऐश्वर्या ने शुरू की `वइ राजा वइ` की शूटिंग

चेन्नई : सुपरस्‍टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या धनुष ने गुरुवार को तमिल फिल्म `वइ राजा वइ` का फिल्मांकन शुरू कर दिया है। ऐश्वर्या दूसरी बार फिल्म निर्देशन करने जा रही हैं। ऐश्वर्या निर्देशित पहली फिल्म तमिल रोमांस फिल्म `3` थी जिसमें उनके पति धनुष ने अभिनय किया था।

ऐश्वर्या ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, `एक नया दिन, नई फिल्म और नई शुरुआत। मैं `वइ राजा वइ` के सेट पर काम कर रही हूं। मुझे शुभकामनाएं दीजिए।` `वइ राजा वइ` में गौतम कार्तिक और प्रिया आनंद मुख्य किरदार निभाएंगे। इसके साथ ही हास्य कलाकार सतीश भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही `वइ राजा वइ` में संगीतकार युवान शंकर राजा अपना संगीत देंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 12, 2013, 14:29

comments powered by Disqus