ऑनस्क्रीन टॉपलेस दिखने को तैयार सेलेना गोमेज

ऑनस्क्रीन टॉपलेस दिखने को तैयार सेलेना गोमेज

ऑनस्क्रीन टॉपलेस दिखने को तैयार सेलेना गोमेजलंदन : गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोमेज को अपनी फिल्मों के लिए टॉपलेस होने से कोई एतराज नहीं है वे चाहती भी हैं कि लोग उनकी सुंदर काया को देखें। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 20 वर्षीय गायिका और अभिनेत्री कुछ अलग करना चाहती हैं वे अपनी भूमिकाओं के साथ प्रयोग करना चाहती हैं।

एक सूत्र ने कहा, ‘अब सेलेना एक गंभीर अभिनेत्री के तौर पर उभर रही हैं और वे खुद को अपनी डिज्नी वाली छवि से अलग करना चाहती हैं। अगर भूमिका सही हो तो उसके लिए उन्हें टॉपलेस होने से भी कोई गुरेज नहीं है।’ अभिनेत्री ने यह भी कहा कि वे फिल्मों के लिए अपने संगीत के कैरियर को थोड़े समय के लिए रोकना चहती हैं। फिलहाल वे इथन हॉक के साथ एक फिल्म के लिए काम कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 14:56

comments powered by Disqus