ऑस्कर अवॉर्ड: ‘द आर्टिस्ट’ सब पर भारी - Zee News हिंदी

ऑस्कर अवॉर्ड: ‘द आर्टिस्ट’ सब पर भारी

लास एंजेलिस: अकादमी पुरस्कार में इस साल हॉलीवुड की भारी भरकम फिल्मों पर फ्रेंच मूक फिल्म ‘द आर्टिस्ट’ भारी पड़ी और उसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अदाकार सहित पांच ऑस्कर पुरस्कार बटोरे। मेरिल स्ट्रीप को सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का ताज पहनाया गया।

 

हॉलीवुड के गुजरे दिनों के निर्देशक माइकल हजानाविशियस की श्रद्धांजलि यह श्वेत श्याम फिल्म 1929 में ‘विंग्स’ के बाद सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली पहली मूक फिल्म है। 84वें एकेडमी अवार्ड में शीर्ष खिताब को हासिल करने के लिए फिल्म ने आठ प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त दी जिनमें मार्टिन स्कॉरसिज की ‘हुगो’, वुडी एलेन की ‘मिडनाइट इन पेरिस’ और ‘द हेल्प’ शामिल है। स्कॉरसिज की ‘हुगो’ ने तकनीकी श्रेणियों में पांच ऑस्कर हासिल किए।

 

एकेडमी इतिहास में सबसे ज्यादा 17 बार नामांकित हई स्ट्रीप ने फिल्म ‘द आयरन लेडी’ में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री मार्गरेट थचर के किरदार के लिए पिछले 30 सालों में अपना पहला और कुल तीसरा ऑस्कर जीता ।
62 साल की मेरिल इससे पहले 1979 में फिल्म ‘क्रमेर वर्सेज क्रमेर’ और 1982 में ‘सोफिज च्वायस’ के लिए ऑस्कर जीत चुकी हैं। स्ट्रीप जब अवार्ड लेने मंच पर पहुंची तो दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से उनका अभिनंदन किया।

 

स्ट्रीप ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा, ‘हे भगवान, बहुत बहुत शुक्रिया। जब उन्होंने मेरा नाम लिया तो मुझे लगा कि आधा अमेरिका सोच रहा होगा, ओह, एक बार फिर यह?’ ‘द आर्टिस्ट’ में स्टार ज्यां दजार्दिन ने मूक नायक जॉर्ज वैलेंतिन का किरदार निभाया है । हॉलीवुड के मूक फिल्मों से बोलने वाली फिल्मों की ओर बढ़ते से वैलेंतिन के सितारे गर्दिश में डूब जाते हैं।

 

दजार्दिन को इस किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला । खुशी से झूम रहे अदाकार ने कहा,  ओह .. शुक्रिया । मुझे आपके देश से प्यार है । मंच से उतरने से पहले दजार्दिन अपने अंदाज में दो बार नाचे ।
इस साल दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर की झोली में आखिरकार ऑस्कर आ ही गया।

 

फिल्म ‘बिगनर्स’ में निभाए गए किरदार के लिए प्लमर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अदाकार के ऑस्कर से नवाजा गया । उन्होंने फिल्म में एक विधुर की भूमिका निभाई है जो बाद में समलैंगिक हो जाता है। 84वें ऑस्कर अवार्ड समारोह में 84 साल के स्टार ने कहा कि वह अपनी माता के गर्भ से ऑस्कर भाषण कर रहे थे। अवार्ड लेते हुए प्लमर ने ऑस्कर प्रतिमा को बड़े प्यार से निहारते हुए कहा,  ‘तुम मुझसे केवल दो साल बड़ी हो, प्रिय - पूरी जिंदगी तुम कहां थीं?’ 

 

'द आर्टिस्ट' के लिए जीन डुजार्डिन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व 'द आयरन लेडी' के लिए स्ट्रीप को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया।

 

साल 1927 की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में जॉर्ज वेलेंटिन ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसी फिल्म के लिए मार्क ब्रिजेज को सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर दिया गया। सर्वश्रेष्ठ मूल संगीत के लिए लुडोविक बाउर्स को पुरस्कृत किया गया।

 

'बिगिनर्स' रोमांस से भरी हास्यप्रधान फिल्म है। माइक मिल्स ने इसका निर्देशन किया है। क्रिस्टोफर को इस भूमिका के लिए इस साल सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का बाफ्टा पुरस्कार भी मिला था।

 

'द हेल्प' में स्पेंसर ने एक अफ्रीकी मूल की अमेरिकी नौकरानी की भूमिका निभाई है। फिल्म में इस किरदार की नजर से अश्वेतों के प्रति अमेरिकीयों के रुख को दिखाया गया है। स्पेंसर को इस फिल्म में भूमिका के लिए इस साल सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, बाफ्टा पुरस्कार व स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड पुरस्कार भी मिला। सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार 'द मपेट्स' के 'मैन एंड द मपेट्स' गीत को दिया गया। ब्रेट मैककेन्जी ने इस गीत को बनाया है।

 

निर्देशक डेविड फिंचर की 'द गर्ल विद ड्रैगन टैटू' में सर्वश्रेष्ठ सम्पादन के लिए किर्क बैक्सटर व एंगुस वॉल को पुरस्कृत किया गया। डेनियल क्रेग व रूनी मारा ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। एक गिरगिट की कहानी पेश करने वाली 'रैंगो' को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म के ऑस्कर से नवाजा गया है। वहीं 'ह्यूगो' को सर्वश्रेष्ठ ध्वनि सम्पादन व सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण का पुरस्कार दिया गया है।

 

'रैंगो' का निर्देशन गोर वरबिंस्की ने किया है। जॉनी डेप व इस्ला फिशर व अन्य कलाकारों ने इसमें अपनी आवाजें दी हैं। मार्टिन स्कॉरसीज की फिल्म 'ह्यूगो' के लिए फिलिप स्टॉकटन व यूजेन गियर्टी को सर्वश्रेष्ठ ध्वनि सम्पादन का पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण का पुरस्कार टॉम फ्लिस्चमैन व जॉन मिडग्ले को दिया गया।

 

'ह्यूगो' को सर्वश्रेष्ठ छायांकन व सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन के पुरस्कार भी मिले। छायांकन के लिए रॉबर्ट रिचर्डसन को पुरस्कृत किया गया तो कला निर्देशन के लिए डेंट फेरेटी व फ्रांसेस्का लो शियावो को पुरस्कृत किया गया। ये पुरस्कार अभिनेता टॉम हेंक्स ने दिए।

 

 

'ह्यूगो' ब्रायन सेल्जनिक के उपन्यास 'द इंवेंशन ऑफ ह्यूगो कैबरेट' पर आधारित 3डी रोमांचक फिल्म है। यह पेरिस रेलवे स्टेशन पर अकेले रहने वाले एक लड़के की कहानी है। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ दृश्य प्रभाव श्रेणी में भी ऑस्कर मिला। रॉब लीगेटो, जोस विलियम्स, बेन ग्रॉस्मैन व एलेक्स हेनिंग को यह पुरस्कार दिया गया।

 

पाकिस्तानी वृत्तचित्र फिल्म 'सेविंग फेस' को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फिल्म का पुरस्कार दिया गया। यह फिल्म उन सैकड़ों लोगों की कहानी है जो एसिड हमले के शिकार बनते हैं। डेनियल जंग व पाकिस्तानी फिल्मकार शरमीन ओबेद-शिनॉय ने इसका निर्देशन किया है। सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार 'अनडिफीटेड' को दिया गया है। टीजे मार्टिन, डेन लिंडसे व रिच मिडिलमास ने इसका निर्देशन किया है।
ईरानी फिल्म 'ए सेपरेशन' को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया है। असगर फरहदी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ऐसे दम्पत्ति की कहानी है जो अपने अल्जाइमर पीड़ित अभिभावकों को छोड़कर अपने बच्चे की बेहतर जिंदगी के लिए दूसरे देश में जाने का मुश्किल निर्णय लेता है।

 

 

भारत की ओर से इस श्रेणी के लिए आधिकारिक रूप से मलयालम फिल्म 'आदमिंते मकान अबु' भेजी गई थी लेकिन यह फिल्म ऑस्कर 2011 की विदेशी फिल्म श्रेणी की अंतिम नौ फिल्मों में भी जगह नहीं बना सकी।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 09:02

comments powered by Disqus