Last Updated: Monday, February 25, 2013, 12:46

लॉस : ऑस्कर पुरस्कारों के कई पहलुओं को लेकर लोगों की दिलचस्पी होती है। इसमें फैशन और ग्लैमर का तड़का भी खास अहम होता है। हर बार की तरह इस बार भी हॉलीवुड की कई दिलकश अदाकाराओं ने अपने बेहतरीन पहनावे और अदाओं से सबका मन मोह लिया।
अभिनेत्री जेसिका चैस्टियान ऑस्कर के रेड कारपेट पर सबसे पहले कदम रखने वाली अभिनेत्रियों में शामिल रहीं। वह अरमानी प्रिव के गाउन में गजब की खूबसूरत लग रही थी और इस दौरान फोटोग्राफरों एवं प्रशसंकों की नजरें उनकी छरहरी काया से हट नहीं रहीं थीं।
मर्लिन मुनरो की पोशाक का हवाला देते हुए जेसिका ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘राष्ट्रपति की पोशाक.., जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।’’ ऑस्कर के लिए नामांकित हुईं एमी एडम्स का भी रेड कारपेट पर जलवा देखा गया। नीले रंग का गाउन पहले एमी ने अपने मंगेतर डैरेन ली गैलो के साथ बड़े ही मनमोहक अंदाज में पोज दिया।
इस बार के ऑस्कर की पूरी शाम अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस के नाम रही। अपने पसंदीदा डिजाइनर डेयोर का ‘हाउते काउचर’ गाउन पहनी जेनिफर बला की खूबसूरत लग रही थीं। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 25, 2013, 12:46