Last Updated: Monday, February 25, 2013, 10:32

लास एंजिल्स : अभिनेत्री एनी हेथवे को `लेस मिजरेबल्स` में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है। यहां आयोजित 85वें एकेडमी अवार्ड समारोह में उन्हें यह अवार्ड दिया गया। टॉम हूपर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हैथवे ने युवा मां फेंटाइन का किरदार किया है।
फेंटाइन एक फैक्टरी में लगी अपनी नौकरी खो देती है और फिर अपनी बेटी की परवरिश के लिए पैसा हासिल करने के लिए संघर्ष करती है। फिल्म 1862 में प्रकाशित हुए विक्टर ह्यूगो के फ्रांसीसी उपन्यास `लेस मिजरेबल्स` पर आधारित है।
इस श्रेणी में नामांकित अन्य अभिनेत्रियों में एमी एडम्स (`द मास्टर`), सेली फील्ड (`लिंकन`), हेलेन हंट (`द सेसन्स`) और जैकी विएवर (`सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक`) शामिल थीं। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 25, 2013, 10:32