ऑस्ट्रेलिया में सत्यजीत राय की प्रतिमा का अनावरण

ऑस्ट्रेलिया में सत्यजीत राय की प्रतिमा का अनावरण

ऑस्ट्रेलिया में सत्यजीत राय की प्रतिमा का अनावरणमेलबर्न : सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में महान भारतीय फिल्मकार सत्यजीत राय के सम्मान में एक प्रतिमा का अनावरण किया गया है।

इस प्रतिमा का अनावरण पुरस्कार विजेता आस्ट्रेलियाई फिल्म निर्देशक पॉल कोक्स ने भारतीय महावाणिज्य दूत जनरल एस के बेहरा की उपस्थिति में आस्ट्रेलिया भारत संस्थान इमारत में किया। इस कार्यक्रम में बाद में ‘अपूर्व संसार’ फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राय को सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये उन्हें सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में संस्थान के निदेशक अमिताभ मट्टू और अध्यक्ष राबर्ट जोहान्सन उपस्थित थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 19:10

comments powered by Disqus