`ओ लैला`आइटम सॉन्ग करके सनी लियोन ने फिर मचाया धमाल-sunny leone

`ओ लैला`आइटम सॉन्ग करके सनी लियोन ने फिर मचाया धमाल

`ओ लैला`आइटम सॉन्ग करके सनी लियोन ने फिर मचाया धमालमुंबई: इंडो-कनाडियन पोर्न स्टार स्टार सनी लियोन ने संजय गुप्ता की फिल्म `शूटआउट एट वडाला` में आइटम गाना `ओ लैला` किया है और उनका कहना है कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह आइटम गाना करेंगी। 32 वर्षीय लियोन ने यहां फिल्म के संगीत लांच के मौके पर कहा, मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि मैं यहां होउंगी और इस तरह का गाना करुंगी। उन्होंने कहा कि एक छोटी बच्ची के रूप में आप बॉलीवुड फिल्में और खूबसूरत अभिनेत्रियों को नृत्य करते देखते हैं। लेकिन यह गाना अलग है जिस पर नृत्य करके मजा आया।

सनी ने फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता और निर्माता का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने मेरे साथ बहुत धैर्य से काम लिया। इस फिल्म में प्रियंका का `बबली बदमाश` और सोफी चौधरी का `आला रे मान्या` आइटम गाना भी है। फिल्म एक मई को रिलीज होगी। गौरतलब है कि बिगबॉस-5 से भारत के युवाओं की धड़कन बनी सनी लियोन ने बॉलीवुड में जिस्म-2 से इंट्री की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 00:05

comments powered by Disqus