Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 16:40

न्यूयार्क: ओपरा विनफ्रे मई 2011 से मई 2012 के बीच साढे सोलह करोड़ डालर कमाई करके हालीवुड की सबसे मंहगी शख्सियत साबित हुईं ।
फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार विनफ्रे के पास 2.7 अरब अमेरिकी डालर की संपत्ति है । फोर्ब्स के अनुसार लगातार चौथे वर्ष वह सबसे अधिक फीस वसूलने वाली शख्सियत हैं ।
पत्रिका की सूची में दूसरी सबसे महंगी महिला कलाकार ब्रिटनी स्पीयर्स हैं जिनकी कमाई इस दौरान पांच करोड़ 80 लाख अमेरकी डालर रही । इस सूची में पांच करोड़ 70 लाख अमेरिकी डालर की कमाई करके टेलर स्विफ्ट तीसरे स्थान हैं । 22 वर्षीय स्विफ्ट इस सूची में सबसे कम उम्र की महिला हैं ।
सूची में चौथे स्थान पर पाप गायिका रिहाना और एलेन डी जेनेरस हैं जबकि जेनिफर लोपेज और लेडी गागा पांचवें स्थान पर हैं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 16:40