Last Updated: Monday, September 24, 2012, 10:52
लखनऊ : टायफाइड से पीड़ित फिल्म अभिनेता ओम पुरी को लखनऊ के एक अस्पताल ने एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद रविवार को छुट्टी दे दी। ओम पुरी अस्पताल में भर्ती किए जाने से पूर्व लम्बे समय से ज्वर से पीड़ित थे। वह लखनऊ से सटे बारांबाकी में हास्य फिल्म `रामभजन जिंदाबाद` की शूटिंग के लिए आए थे।
उनके मीडिया प्रबंधक राम प्रसाद मिश्रा ने कहा कि उन्हें छुट्टी देने से पूर्व हर जरूरी जांच की गई है। वह अब बिल्कुल ठीक हैं। 62 वर्षीय अभिनेता इस फिल्म की शूटिंग के लिए अभी छह दिन तक लखनऊ में ही रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 10:52