ओलंपिक में हिस्सा लेना चाहती थीं हायक

ओलंपिक में हिस्सा लेना चाहती थीं हायक

ओलंपिक में हिस्सा लेना चाहती थीं हायकलंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हायक बचपन में अच्छी जिमनास्ट थीं और वह हमेशा आलंपिक खेलों में भाग लेना चाहती थीं लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका क्योंकि उनके पिता ने उन्हें मैक्सिको की राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की इजाजत नहीं दी।

45 वर्षीया मैक्सिकन अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने टीवी पर जिम्नास्टिक देख-देखकर इसकी सभी चालें सीखीं और गर्मी में होने वाले जिम्नास्टिक अभ्यास के दौरान ओलंपिक प्रशिक्षकों का ध्यान भी खींचा।

कांटैक्ट म्यूजिक के अनुसार हायक ने कहा, प्रशिक्षकों ने मुझे ओलंपिक में शामिल कराने की तैयारी कर ली थी। तब मैं आठ या नौ साल की थी लेकिन मेरे पिता ने इसके लिए मना कर दिया क्योंकि मुझे मैक्सिको सिटी में जिम्नास्ट बोर्डिंग स्कूल में रहना पड़ता। मेरे पिता मेरे लिए सामान्य बचपन चाहते थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 13:53

comments powered by Disqus