ओलिविया के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स का ताज - Miss Universe 2012 is Miss USA

ओलिविया के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स का ताज

ओलिविया के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स का ताजलास वेगास: लास वेगास में आयोजित एक समारोह में मिस यूनिवर्स प्रतिस्पर्धा 2012 का खिताब बुधवार को अमेरिका की ओलिविया कल्पो ने जीत लिया। प्रतिस्पर्धा में फिलीपींस की जेनी टगोनन को फर्स्ट रनर अप चुना गया जबकि वेनेजुएला की इरेन ईसर तीसरे स्थान पर रहीं।

भारत की शिल्पा सिंह अंतिम 10 में जगह नहीं बना सकीं और प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। मिस यूनिवर्स 2011 रहीं अंगोला की लीला लोपेज ने प्लानेट हॉलीवुड में आयोजित भव्य समारोह ओलिविया को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया।

दुनियाभर की 89 सुंदरियों ने लास वेगास में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था।

मशहूर अमेरिकी गायक की लो ग्रीन, वनेजुएला के बेस बॉल चैंपियन पाबलो सैंडोवाल, जापान के मशहूर रसोइया माशाहारू मोरीमोतो और अमेरिकी बीच वॉलीबॉल चैंपियन केरी वाल्स जेनिंग्स प्रतिस्पर्धा के निर्णायक मंडली में शामिल थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 08:53

comments powered by Disqus