...और भावुक हो रो पड़ीं एंजेलिना - Zee News हिंदी

...और भावुक हो रो पड़ीं एंजेलिना

लॉस एंजिल्स : ब्रैड पिट ने जब अपने छह बच्चों के सामने हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो एंजेलिना की आंखों से खुशी के आंसू निकल आए। एक अमेरिकी पत्रिका के मुताबिक, 48 वर्षीय पिट ने अपनी साथी एंजेलिना के साथ मंगनी के लिए बेहतरीन अंगूठी डिजाइन कराने में पूरा एक साल लगा दिया।

 

उन्होंने यह अंगूठी देने के लिए जब अपने छह बच्चों को इकट्ठा कर एंजेलिना के सामने अपना प्रस्ताव रखा तो एंजेलिना भावुक हो गईं। ढाई लाख डॉलर की कीमत वाली हीरे की इस अंगूठी को रॉबर्ट प्रोकॉप नामक जौहरी ने बनाया है। एक सूत्र के मुताबिक, ब्रैड के प्रस्ताव रखने के बाद सभी बच्चे खुशी से झूम उठे। एंजेलिना ने भी वह अंगूठी एक-एक करके हर बच्चे को दिखाई। एंजेलिना अपनी पूरी जिंदगी ब्रैड के साथ देखती हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 15:30

comments powered by Disqus