Last Updated: Monday, October 3, 2011, 10:08
लंदन. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉर्न ने ब्रिटिश अभिनेत्री लिज हर्ले से सगाई कर ली है और जल्द ही शादी करने वाले है. खबरों के अनुसार वॉर्न और लिज की सगाई स्कॉटलैंड में हुई है. स्कॉटलैड के सेंटू एंड्रयूज इलाके में एक होटल में सभी के सामने घुटनों पर बैठकर लिज के सामने सगाई का प्रस्ताव रखा और लिज ने स्वीकार कर लिया. लिज हर्ले ने भारतीय मूल के उद्दोगपति अरुण नायर से शादी के बाद पिछले साल तलाक ले लिया था. वहीं शेन वार्न 2006 से ही अलग रह रहे थे.
वॉर्न और हर्ले पिछले साल जुलाई में मिले थे और उसके बाद से दोनों करीब आए. इस साल आईपीएल में हर्ले भारत आई थीं और उन्होंने वॉर्न के समर्थन में कुछ मैच भी देखे थे. उसी समय से दोनों के बीच गहरे संबंध बताए जा रहे थे. अब सार्वजनिक तौर पर दोनों एक दूसरे के हो गए हैं.
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 3, 2011, 15:38