Last Updated: Thursday, September 15, 2011, 13:00
बेंगलुरू : कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने अभिनेत्री निकिता ठकराल पर लगाया गया बैन हटा लिया. अभिनेत्री निकिता पर कन्नड़ अभिनेता दर्शन के वैवाहिक जीवन में दखल देकर परेशानियां खड़ी करने का आरोप लगाया गया था. उसके बाद शिकायत मिलने पर एसोसिएशन ने अभिनेत्री पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया था.
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भी निकिता पर लगे बैन के फैसले की आलोचना की थी. इसके अलावा निकिता को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शिवराज कुमार, राघवेंद्र राजकुमार और दुनिया विजय जैसे अभिनेताओं का भी समर्थन प्राप्त था और उन्हें भरोसा था कि सच्चाई सबके सामने आकर रहेगी.
निकिता ने बुधवार रात बयान जारी कर कहा था कि उन पर बैन लगाना उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय है. इस दरम्यान गिरफ्तार अभिनेता दर्शन ने अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी पर हमला करने और उसे डराने-धमकाने के आरोप में बुधवार को जमानत की अर्जी दी. मामले की अगली सुनवाई 19 सितम्बर को होगी.
First Published: Friday, September 16, 2011, 00:38