Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 10:18
नई दिल्ली : भावनाओं से ओत-प्रोत और गंभीर प्रेम कहानियों को बड़े ही भव्य अंदाज में बड़े पर्दे पर उतारने वाले फिल्मकार संजय लीला भंसाली निजी जीवन में बेहद बिंदास और मौज मस्ती करने वाले व्यक्ति हैं। ‘सांवरिया’, ‘ब्लैक’, ‘देवदास’, ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ जैसी फिल्में बनाने वाले 48 वर्षीय फिल्मकार ने कहा कि उनके काम ने उनकी पूरी छवि ही बदल दिया।
उन्होंने कहा, ‘मैं कभी अंतर्मुखी नहीं रहा। यह आश्चर्यजनक है कि लोग सोचते हैं कि मैं गंभीर और बदमिजाज व्यवहार वाला निर्देशक हूं। वास्तविकता यह है कि जैसा कि लोग मेरे बारे में सोचते हैं, मैं उससे बिल्कुल अलग हूं।’ भंसाली ने कहा, ‘जब मैं ‘ब्लैक’ जैसी गंभीर फिल्म बना रहा था उस समय भी मैंने सेट पर अपने अभिनेताओं के साथ जमकर मजे किए थे। हालांकि जो मैं काम करता हूं, उसी वजह से मेरी ऐसी छवि बन गई है। लोग मेरे बारे में सोचते हैं कि मैं बहुत गंभीर व्यक्ति हूं जबकि ऐसा नहीं है।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 15:48